इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाली एंटीबाॅयोटिक जागरूकता रैली
Author -
personपूर्वांचल खबर
नवंबर 21, 2019
0
share
हजरतगंज लखनऊ:एंटीबाॅयोटिक जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के फार्म डी छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर अख्तर मसूद खान ने छात्रों का नेतृत्व किया।
18 से 22 नवंबर तक एंटीबाॅयोटिक जागरूकता सप्ताह चलेगा।
हांथों में तख्तियां लिए मेडिकल छात्रों ने सिविल अस्पताल से परिवर्तन चौक तक रैली निकालकर लोगों को एंटीबायोटिक दुरुपयोग को रोकने, एंटीबायोटिक दवाएं खुद से न लेने की सलाह दी।
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से एक ग्रामीण परिवार को अधूरी एंटीबायोटिक खाने के कारण गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया। सलाह दी गयी कि कभी भी एंटीबायोटिक का आधा अधूरा कोर्स मत लें। एंटीबायोटिक जब भी खाएं तो पूरा कोर्स करें।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आसपास के गावों में जाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने, औषधियों के सही प्रयोग की जानकारी देते हुए सलाह दी कि दवाएं हमेशा उचित सलाह पर ही लें और केवल फार्मेसिस्ट से ही लें।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ मिसबाहुल हसन, डॉ अफरोज आलम, फरोग अहसन की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के छात्र मोहम्मद वासिब, जमील अहमद, कौशल वर्मा, वीरेंद्र, विक्रम सिंह, जौवाद अहसन, अदनान अली सिद्दीक आदि छात्र जागरूकता अभियान में शामिल हुए।