गोरखपुर:पिछले तीन दिनों से शाहपुर घोसीपुरवा से लापता हुए दो सगे भाईयों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
शुक्रवार को गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा के रहने वाले आफताब उर्फ कल्लू के दो बेटे 6 साल का तौहीद और 4 साल का तौसीफ शुक्रवार को दोपहर से ही रहस्मय हाल में गायब हो गए।
सूचना के बाद पुलिस के साथ परिवार व अन्य लोग भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। शनिवार को पुलिस ने घर के पीछे बह रहे नाले में बच्चों की तलाश कराई पर वह नहीं मिले।
पुलिस ने अब सोशल मीडिया की मदद लेनी शुरू कर दी है। उधर बच्चों को गायब करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। बच्चों की तलाश के लिए घर के आसपास और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं।
बच्चों के लापता होने से मोहल्ले में मातम पसरा है यहां तक कि चूल्हे भी नहीं जले।