मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर: सोमवार को सायं लगभग चार बजे तीन बच्चे बूढ़ी राप्ती नदी में मुंहचुरवा घाट के पास डूबने लगे। जिसमे एक बच्चें की लाश बरामद हुई।
आसपास के लोगों ने किसी प्रकार इसरार पुत्र अली हुसैन उम्र पांच वर्ष को बचा लिया, जबकि उसकी सात वर्षीया बहन फातिमा की खोज जारी है। तीसरी बच्ची रुखसार पुत्री मेंहदी हसन उम्र सात वर्ष की लाश पुल के पास लोगों को मिली है।
ग्रामीणों के मुताबिक नदी में तेज बहाव के कारण बच्ची को खोजना काफी मुश्किल हो रहा है। परिजनों के मुताबिक तीनों बच्चे लकड़ी खोजने कहकर घर से निकले थे और नदी में आकर नहाने लगे।
मौके पर इटवा तहसीलदार अरविन्द कुमार व ढ़ेबरुआ एसएचओ राजेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थे।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि एक बच्ची की लाश मिल गयी है और एक बच्चे को बचा लिया गया है।जबकि उसकी बहन नहीं मिल रही है।तलाश जारी है।