सिद्धार्थनगर:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ढ़ेबरुआ कोतवाली परिसर में शान्ति-कमेटी की बैठक प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मौजूद देवी प्रतिमा समितियों के अध्यक्ष व क्षेत्रवासियों से शांतिपुर्वक त्यौहार मनाये जाने व डीजे न बजाने की बात एसएचओ ने कही।
ढ़ेबरुआ कोतवाली परिसर में आयोजित शान्ति-कमेटी की बैठक में प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र में छः जगहों पर 126 मूर्तियां विसर्जित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मूर्ति पंडाल के पास बालू व पानी रखा जाएगा। पंडाल में बिजली आपूर्ति खुले तारों से नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति की सुरक्षा व व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजन समिति के ऊपर रहेगा।
थाने की तरफ से गांव का चौकीदार भी मूर्ति पंडाल के पास रहेगा। उन्होंने कहा कि नयी मूर्तियों की स्थापना जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही होगा। त्यौहारों में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मूर्ति-विसर्जन के दौरान डीजे भी नहीं बजेगा। उन्होंने कहा मूर्ति-विसर्जन के दौरान रास्ते में न तो तार हटेंगे, न ही किसी पेड़ के शाखा काटी जायेगी और न ही पुराने रुट बदले जायेंगे।
एसएचओ ने कहा कि मूर्ति-विसर्जन स्थल पर किसी भी प्रकार के अश्लील डांस नहीं होगा।
इस मौके पर बढ़नी पुलिस चौकी प्रभारी महेश सिंह,कठेला चौकी प्रभारी राधारमण यादव, एसआई शिवराज गौतम, उदयभान यादव, हियुवा ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीम चौधरी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भानदत्त शुक्ल, हियुवा नेता रिषभ सिंह, राज नरायन उपाध्याय, बब्बू शर्मा, हसमुल्लाह चौधरी, मनबहाल मौर्य, अशोक पासवान, दिनेश यादव, अनिल पासवान, आदर्श श्रीवास्तव,रविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।