सिद्धार्थनगर :NH233 पर आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया है। जिसके चलते राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना के मुतबिक बाँसी बस्ती मार्ग पर असनहरा के पास निर्माणाधीन पुलिया के बगल में बना बाई पास पानी में बह जाने के कारण बन्द एनएच 233 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
इससे पहले भी इसी बाई पास पर पानी बहने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण एनएच 233 बन्द हो चुका था। तब बांसी बस्ती मार्ग पर 3 दिनों तक आवागमन रहा।