जोगिया सिद्धार्थनगर
प्यार अंधा होता है, यह कहावत जब प्रेम दीवानी के सामने हकीकत बनकर आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की को फोन पर एक युवक को प्यार हो गया। इस कदर की वह घर छोड़कर बहराइच पहुंच गई, लेकिन जब प्रेमी का दीदार हुआ तो उसके अरमान चकनाचूर हो गए।
जब प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची तो पता चला कि प्रेमी दोनों आंखों से दृष्टि हीन निकला। मायूसी के बाद लड़की ने परिवार वालों को पूरी कहानी बताई।
हिंदुस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक जोगिया क्षेत्र की 18 साल की लड़की लगभग एक वर्ष पहले किसी को काल कर रही थी। इस दौरान गलत नंबर डायल होने के कारण कनेक्शन बहराइच के इरफान से जुड़ गया था। पहली ही बातचीत में दोनों दोस्त बन गए।
धीरे धीरे दोनों के बात का सिलसिला दोस्ती से प्यार में बदल गया। प्यार अब हद से आगे बढ़ चुका था दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लड़की ने जब शादी के लिए कहा तो लड़का तैयार हो गया।
इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा था युवक के प्यार में पागल लड़की शादी रचाने के लिए 26 जुलाई की सुबह घर से निकल गई उसने नौगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और लड़के के घर तक पता पूछते पूछते पास पहुंच गई मगर जब प्रेमी से सामना हुआ तो लड़की पर मानो घड़ों पानी पड़ गया। उसका प्रेमी नेत्रहीन था।
वह दूसरों के सहारे ही इधर उधर जा पाता था। लड़की उसके घर पर 6 दिन तक रही। शुक्रवार को वहां से भाग कर अपने घर पर फोन कर सारी हकीकत बता दी।
इधर घर वालों ने अगले ही दिन जोगिया कोतवाली पुलिस की सहायता लेकर बहराइच रवाना हुए। लड़की युवक के घर पर मिल गई।
पुलिस युवती व युवक को लेकर जोगिया कोतवाली चली आई जोगिया कोतवाल रामदास आर्य का कहना है कि लड़की बरामद कर उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है युवक का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।