सिद्धार्थनगर:ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के महादेव बुजुर्ग-बढ़नी रेलवे स्टेशन के मध्य एसएसबी कैम्प महादेव बुजुर्ग के पीछे रेलवे लाइन के करीब एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गयी है।
सूचना के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर कार्य करने वाले रेलकर्मियों ने सोमवार को युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास देखी। जिसके बाद कर्मियों ने ढ़ेबरुआ थाने पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि लाश के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।