सिद्धार्थनगर:राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के निर्माण कार्य में RBS के लापरवाही के चलते रविवार देर शाम एक जाइलो कार पुल के गड्डे मे गिर गई। जिसमे 4 लोग घायल हो गए हैं।
सूचना के मुताबिक बढ़नी क्षेत्र के दुधवानिया डीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। आवागमन बाधित ना हो इसलिए पुल का आधा भाग पहले बनाया जा रहा था। बाकी पुल के आधे भाग से गाड़ियों का आवागमन होता था।
एक दिन पहले ही पुल का आधा भाग बनकर तैयार हुआ था। जिसके बाद बाकी बचे आधे भाग पर काम शुरू किया गया। रविवार को दिन में 5 बजे बचे हुए पुल को तोड़कर भारी गड्ढा खोद दिया गया। लेकिन वहां किसी भी प्रकार की बैरिकेटिंग आरबीएस के द्वारा नहीं करवाया गया।
रविवार को रात लगभग आठ बजे बढ़नी की तरफ से आ रही एक जाइलो कार बैरिकेटिंग ना होने के कारण पुल के गड्ढे में जा गिरी।
गाड़ी में सवार चार लोग घायल बताए जा रहें हैं। गाड़ी बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा की बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में है। उनका कहना है इस हादसे के जिम्मेदार रोड़ निमार्ण कराने वालों की है। उनकी लापरवाही के चलते ही ये हादसा हुआ है।