लखनऊ:थोक बाजार में अरहर और उड़द की दालों के दाम में काफी उछाल आया है। अरहर की दाल 12 रुपए प्रति किलो, उड़द की दाल 16 रुपए प्रतिकिलो और मूंग की दाल 08 रुपए प्रतिकिलो मंहगी हो गई है।
वहीं मसूर और महीन चावल के दामों में भी तीन से पांच रुपए की तेजी आई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि दाल के दामों में तेजी आने का कारण मध्यप्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में दाल की फसल का कमजोर होना और आयात पर प्रतिबंध है।
पिछले एक महीनों में अरहर और उड़द की दालों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। होली के बाद थोक बाजारों में जो अरहर की सूरजमुखी दाल 69-70 रुपए किलो के भाव से बिक रही थी वह इस समय 82 रुपए, अरहर की पुखराज दाल 72 रुपए से बढ़कर 84 रुपए वही डायमंड 49-50 रुपए से बढ़कर 60-61 रुपए प्रतिकिलो की भाव से बिक रही है।
इसी तरह काली उड़द की दाल 42 रुपए से बढ़कर 50 रुपए और हरी दाल 92 रुपए प्रतिकिलो से बढ़कर 108 रुपए के भाव तक पहुँच गई है।
दालों के आयात पर प्रतिबंध और टैक्स की बढ़ोतरी की वजह से विदेशी दाल बाजार में नही आ पा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के पास जो दाल का स्टाक है, उसकी गुणवत्ता अच्छी नही रह गई है। ऐसे में दालों के दामो में बढ़ोतरी हुई है।

