सिद्धार्थनगर डुमरियागंज लोकसभा सीट से सपा बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगें। यह जानकारी जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौतम ने दी।
सूचना के मुताबिक सपा बसपा गठबंधन की ओर से जिला मुख्यायल के साड़ी तिराहे के पास गुरुवार को दिन में 11 बजे जनसभा का आयोजन किया गया हैं। जिसमे दोनो पार्टीयो के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगें।
जनसभा के बाद प्रत्याशी आफताब आलम दिन में दो बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। डुमरियागंज लोकसभा सीट पर चुनाव छठे चरण मे है। यहाँ 12 मई को वोट डालें जायेंगे।
इस सीट पर डुमरियागंज से मौजूदा सांसद जगदंबिका भाजपा के प्रत्याशी है तो गठबंधन से आफताब आलम चुनाव मैदान में हैं। यहाँ से कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नही किया है।

