सिद्धार्थनगर:जिया स्पोर्टिंग क्लब झकहिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय डे-नाइट बालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जमदाशाही ने मटेहना को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिया स्पोर्टिंग क्लब झकहिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय डे-नाइट बालीवाल प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुआ।
जिसमें पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जमदाशाही ने बढ़नी को 25-19 व 25-21 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।इसीप्रकार दूसरे सेमीफाइनल में एक तरफा मुकाबले में मटेहना ने झकहिया को 25-21 व 25-23 से पराजित किया।
फाइनल मैच जमदाशाही व मटेहना के बीच हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में मटेहना ने पहला सेट 21-25 से जीत लिया। उसके बाद जमदाशाही ने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट कड़े संघर्ष के बाद 25-23 व 25-23 से जीतकर प्रतियोगिता जीत लिया।
जमदाशाही के विशाल को फाइनल मैच में मैन आफ द मैच व मटेहना के रजाउद्दीन को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया।
फाइनल मैंच में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अब्दुल्लाह बुखारी ने कहा कि खेल से ही खिलाड़ियों में आपसी मुहब्बत में इजाफा होता है। खेल को खेल के नजरिये से खेलना चाहिए।ग्रामीण इलाकों में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए।
इस मौके पर मौलाना अजहर, मो.इब्राहीम, मौलाना अमीन, परवेज आलम, हाफ़िज सुरूर आदि मौजूद थे।