सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज लोकसभा सीट पर जगदम्बिका पाल भाजपा प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं लेकिन अब उन्ही के सहयोगी दल ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। जो भाजपा के लिए चिंता का विषय है।
बीते 26 मार्च को भाजपा ने डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल को प्रत्यशी घोषित कर दिया है। जिसके बाद अपना दल एस के जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला अपना दल गांव गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी को हराने में पूरा जोर लगा देगी।
उन्होंने कहा की पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवार के बारे में जब राय मांगी गई। तब सभी ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रत्याशी बदल दिया जाता है तो वह लोग उसे जिताने का प्रयास करेंगे।
शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह टिकट घोषणा से पहले ही सांसद पाल का खुला विरोध करने का एलान कर चुके है। अपना दल एस के नेताओं का आरोप है कि सांसद ने जिले के विकास के लिए कोई काम नही किया है। उन्होंने जिले को पिछड़े से अतिपिछडा बना दिया है।
ऐसे में अपना दल एस लोकसभा चुनाव में यदि विरोध में उतरती है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।