सिद्धार्थनगर:प्रदेश की योगी सरकार ने सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की देखरेख के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना करवाया और उसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामपंचायत को सौंप दिया।
लाखों रुपये की लागत से बढ़नी ब्लाक के खरिकौरा ग्रामसभा में बने गोवंश आश्रय स्थल बनचौरी में भी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना करवाया गया। इस गौशाला में चारे की व्यवस्था नाममात्र की है। एक गड्ढे में कुछ पानी है लेकिन पशुओं की उपलब्धता के अनुपात में वह बहुत कम है।
देखरेख के अभाव में रोजाना पशु मर रहे हैं। बुधवार को भी तीन पशु मरे हुए पड़े थे जबकि एक मरणासन्न अवस्था में था। मरे हुए पशुओं को कौए और कुत्ते नोंच रहे है। पहले के मरे हुए पशुओं को दूर दफनाने के बजाय खाईयों में डाल दिया गया है और उस को मिट्टी से ढ़क दिया गया है जिसमें से काफी बदबू आ रही है। गौशाले की देखभाल करने वाले व्यक्ति का कुछ पता नहीं है। गौशाले के गेट पर ताला लगा हुआ है।
खरिकौरा निवासी सुभाष तिवारी कहते हैं कि इस गौशाले से कुछ गायें बाहर निकल कर इनका 19 बीघे गन्ने की फसल को पशुओं ने पूरी तरह नष्ट कर दिया।
गुरुवार को शिकायतों के मिलने के बाद तहसीलदार अरविन्द कुमार, बीडीओ बढ़नी रामविलास राय बनचौरी गये और पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था को देखा और पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत भी दिया।
बढ़नी के पशु चिकित्साधिकारी डा.वीके राव के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम लगातार पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।