सद्दाम खान सिद्धार्थनगर:जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के मानव बम से हमला के बाद 44 सैनिकों के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे जिले का माहौल गमगीन हो गया और क्षेत्र में पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश फैल गया। शहीदों को लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
रविवार को शाम कठेला कोठी चौराहे के लोगों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले को चप्पलों का हार पहनकर फूका गया। साथ ही युवाओं ने पाकिस्तान के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं और हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारों के साथ लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की।
इस मौके पर राज यादव, सुरेंद्र साहनी, राम शंकर अग्रहरी, श्याम सुंदर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल ख़बर के यूट्यूब चैनल से जुड़े, वीडियो देखें