सिद्धार्थनगर:जम्मू के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद हर ओर गुस्सा और गम है। जगह जगह पर लोग जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग रहे हैं।
शनिवार को शोहरतगढ़ कस्बे में पुलवामा हमले के शाहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान जामा मस्जिद से कैंडल मार्च निकाला गया जो गड़ाकुल तिराहा होते हुए वापस धर्मशाला, गोलघर से भारत माता चौक तक गया। वहाँ कृत्यों की निंदा करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शोहरगढ़ जामा मस्जिद के इमाम आरिफ अब्दुल्लाह ने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। ऐसे समय में देश का सारा मुसलमान देश के सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज हर भारीतय की आंखे नम है हम शाहीदों के परिवारों के लिए दुआ करते है और उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशें बन्द कर दें। अगर वो लोग हिंदुस्तान की तरफ आँख उठाकर देखेंगे तो हम उनकी आँखें निकाल लेंगे।
कल्लू (नेता जी) ने कहा कि देश का मुसलमान सरकार के साथ है। पाकिस्तान और आतंवादियों को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जावाब दे। साथ ही वहाँ मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर शोहरतगढ़ कस्बे में शहीदों की शहादत पर, पप्पू अंसारी, वकील खान, नियाज अहमद, बाबूजी अन्सारी, मेराज अंसारी, आदि सैकड़ो लोगो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित जी।