अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पिछले कई महीनों से विवादों से घिरा हुआ है। इस विवाद में मीडिया का अहम रोल है। यह घटना 12 फरवरी को रिपब्लिक टीवी के एंकर और कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा फैलाई गई अराजकता के बाद अपनी मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं।
धरने पर बैठे एएमयू के छात्रों की मांग हैं कि हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करें। अलीगढ़ प्रशासन ने छात्रों की मांग पूरा करने के बजाय रविवार रात विश्वविद्यालय के 4 छात्रों को के घर पर दविश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें एक छात्र तालिब का चालान करके जेल भेज दिया है। अन्य तीन छात्रों को उनके खिलाफ सबूत ना होने के अभाव में छोड़ दिया है।
जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ ने जेल भरो आंदोलन का घोषणा करते हुए कहा कि वह जल्द ही बड़ी संख्या में छात्रों के साथ गिरफ्तारी देंगे।