जमील अहमद की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बेवाँ चौराहे पर अचानक पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक घटना मंगलवार शाम लगभग 5 बजे की है। मृतक महला गाँव का निवासी बताया जा रहा है। मृतक का नाम रघुनाथ है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। हर कोई मौत का जिम्मेदार वन विभाग और प्रशासन को ठहरा रहा है। व्यक्ति की मौत लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।