सिद्धार्थनगर:जम्मू के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद हर ओर गुस्सा और गम है। जगह जगह पर लोग जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग रहे हैं।
जिले भर में जगह जगह लोगों ने प्रदर्शन कर पुलवामा हमले में शहीद 44 जावानों के शहादत की बदले की मांग करते दिख रहे हैं।
शनिवार को बढनी ब्लॉक के ढेबरुआ चौराहे पर विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से आकाश गूंज उठा। हाथों में कैंडल लिए मार्च में शामिल लोग 44 जावानों के शहादत से आक्रोश में थे। सबकी बस एक ही मांग थी घर में बैठे घुसपैठियों और पाकिस्तान में बैठकर नापाक साजिशें करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दो।
इस समय पूरा देश एक है। ना पक्ष ना विपक्ष, ना हिन्दू ना मुसलमान सब एक आवाज में सिर्फ एक ही मांग कर रहें हैं कि अब जवाब देने का समय आ गया है। मस्जिद, मंदिर, मदरसे, स्कूल, गांव और चौराहे बस एक ही नारे से गूंज रहे हैं, हिंदुस्तान जिन्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद। 44 जवानों की शहादत से देश का हर नागरिक गम और गुस्से में है।
कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवा दल शोहरगढ़ के तबरेज आलम की अगुवाई में ढेबरुआ में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमे विजय सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख नौगढ़) सर्वेश सिंह (जिला उपाध्यक्ष) देवेंद्र सिंह, कलीम, सूरज, नीरज, जडेजा, अंकित, आलोक, इम्तियाज अहमद, चट्टान सिंह, संजय सिंह, वाजिद आदि लोगों मौजूद रहे।