इंतजार अहमद सिद्धार्थनगर:मिश्रोलिया थाना अंतर्गत चेतिया क्षेत्र के तिघरा गांव में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बीती रात चोरों ने मकान में नकब काटकर सोने-चांदी, कपड़ा और नगद पैसे उठा ले गए।
सूचना के अनुसार घटना रविवार रात की है। क्षेत्र के तिघरा गांव मे सुभावती पत्नी कृपाशंकर के मकान में उत्तर तरफ से अज्ञात चोरों ने नकाब काट कर घर में रखे चार संदूक, एक जोड़ा सोने का झाला, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की हार, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, नथिया टीका, 12 नग चांदी का, दो नग भारी करधन चांदी का, 3 जोड़ी पायल, चांदी का छड़, पचास हजार रुपए नगद और साथ ही गौना कार्यक्रम के लिए रखी हुई साठ हजार रुपए की साड़ी भी चोर उठा ले गए।
सुभावती सुबह जब सोकर उठी तो घर की हालात देख उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में बड़ा नुकसान होने से परिवार में दुख का माहौल है।
पीड़िता के सूचना पर मिश्रौलिया पुलिस आई और मौके को देखकर पीड़िता सुभावती को थाने पर बुलाया जहां पीड़िता ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को चोरी की तहरीर दी।