इसरार अहमद सिद्धार्थनगर:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इटवा तहसील में गुरुवार को वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण बूथ संख्या 1 से लेकर 50 तक के बीएलओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया। जिसमें पांच पर्यवेक्षक भी उपस्थित हुए।
इसमें बीएलओ को बताया गया कि वोटिंग मशीन के 3 भाग होते हैं। 1- कंट्रोल यूनिट 2.बैलट यूनिट 3.वीवीपैट साथ ही यह भी बताया गया किस प्रकार मतदाता वोट करेगा और वोट करने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची से मतदाता देख सकेगा कि किस को वोट किया है और मतगणना भी पारदर्शी होगी।
मतदाता जिसको वोट करेगा। उसी की पर्ची निकलेगी। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि गांव गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और यह भी बताएं कि मतदाता किसी प्रकार का भ्रम ना पैदा करें और किसी के बहकावे में ना आएं।