सूचना के मुताबिक एसएसबी 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के प्रभारी निरीक्षक बजरंग लाल वर्मा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला कि पिलर संख्या 567 के पास कुछ अवैध सामान भारत की सीमा में आने वाला है।
सूचना मिलते ही बीओपी के प्रभारी निरीक्षक बजरंग लाल वर्मा के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने जब गश्त करना शुरु किया, तभी नेपाल की तरफ से आ रही तीन महिलाओं को रोका तो वह पुनः नेपाल की तरफ भागने लगी। जब उन्हें पकड़ कर उनके सामान की तलाशी लिया गया तो तीनों के पास कुल 281 किलो विदेशी सुपारी बरामद हुआ।
https://www.youtube.com/channel/UCBlRu4PQ4SHhYzYlQI0InzA
इस लिंक पर क्लिक करें
पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम चन्दा गुप्ता पत्नी राजेश, शोभा पत्नी सुनील व प्रमिला पत्नी अनन्त यादव सभी निवासिनी भट्ठा मोहल्ला बढ़नी बताया।
इसी प्रकार मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पिलर संख्या 678 कल्लनडिहवा के पास जवानों ने नेपाल से आ रही दो महिलाओं को रोककर तलाशी लिया तो उनके पास 252 किलो विदेशी सुपारी बरामद किया।
पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम शीला देवी पत्नी शंकर निवासिनी ग्राम नाहरीहवा जनपद बलरामपुर व जाकरुन पत्नी दौश मोहम्मद निवासिनी भट्ठा मोहल्ला बढ़नी बताया।एसएसबी ने बरामद सामान व पकड़ी गयी महिलाओं को कस्टम को सौंप दिया।
इस दौरान एसएसबी के हेमराज ठाकुर,नदिनेश यादव, सविता कुमारी, शिल्पा कुमारी, धर्मेंद्र मलिक, संजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, पवन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, गिरिजेश कुमार यादव, अनिल माणे आदि जवान मौजूद थे।