सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कठेला में स्थित गोपाल कृष्ण गोखले शिक्षा सदन के प्रांगण में रविवार को अपना दल (एस) के तत्वावधान पिछडा़ एवं अनुसूचित वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछड़ा आयोग का गठन किया है। कागज में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण प्राप्त है परन्तु जिले में अधिकतर सरकारी पदों पर तैनाती में पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पिछडा़ एवं अनुसूचित वर्ग के सम्मान के लिए सरकार से लड़ता रहता हूँ। विधान सभा में भी बात मैंने उठाया है। उन्होंने कहा कि कठेला में पावर हाऊस, ब्लाक और थाने के निर्माण कार्य की मांग पूरा होने जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन दिखायी देगा।
जनपद के प्रसिद्ध गायक जुनैद ने बेहतरीन गायकी और मिमिक्री से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष दलसिंगार दूबे, रामकृपाल चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरन यादव व संचालन अपना दल (एस) के जिला सचिव शिव चन्द्र भारती ने किया।
इस दौरान कठेला पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश गौड़,रमेश तिवारी, राम दास मौर्य, ओमप्रकाश , राजू मौर्य,बब्लू यादव, विजय सिह चौधरी, रमेश गौतम, बहादुर, सोमनाथ चौधरी, प्रधान कठेला रिजवान, नसीबुल, विन्देश्वरी प्रसाद, लालजी, जगदीश निषाद, राम लुटावन, लवकुश सैनी, दिलीप चौधरी, लालजी चौधरी, राजेन्द्र यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद थेे।

