सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लॉक के दुधवनियाँ बुज़ुर्ग में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को नौगढ़ और इटवा के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया।
टॉस जीतकर नौगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में कुल 121 रन का बनाए। नौगढ़ की तरफ से सलामतुल्लाह ने 19 गेंद पर शानदार 55 रन की पारी खेली।
जवाब में इटवा की टीम ने 4 विकेट खोकर 121 रनों का लक्ष्य हासिल कर फाइनल मैच पर कब्जा जमा लिया। इटवा की तरफ से मोहसिन ने शानदार पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 59 रन जड़ दिए जिसके बदौलत इटवा ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। इस मैच में मैन आफ दी मैच मोहसिन को दिया गया।
पूरे सीरीज में 146 रन और 1 विकेट लेने वाले सलामतुल्लाह को मैन आफ दी सीरीज चुना गया।
इस मौके पर हैदर आलम प्रधान, मुस्ताक अहमद, नौशाद खान, चाचा फयाजुद्दीन, इम्तियाज अहमद, डा.शहनवाज हुसेन, सलामतुल्लाह, मो. हारून, इमरान, अफ़साज, अशरफुल हक़, मकसूद, सलीम, बब्बू खान, आसिफ मसूद, राजू मौर्य, धर्मेंद्र मौर्या, सुबोध पाठक आदि लोग मौजूद रहे।