सिद्धार्थनगर:परसा स्थित सीपीएन आई सेंटर पर गुरुवार को पारसनाथ पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन/आयोजक रामदास पाण्डेय ने कहा कि गरीबों की मदद करने से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।यही विचार करके ट्रस्ट ने यह आयोजन किया है।
आगे भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ट्रस्ट करता रहेगा।इस शिविर के पहले दिन नेत्र चिकित्सक डा.नीरज सिंह, डा.अमित शर्मा व जनरल फिजिशियन डा. सपना शर्मा के द्वारा 725 मरीजों के आंख का निःशुल्क जांच किया गया। जरूरतमंदों को दवा और चश्मा भी निःशुल्क दिया गया।
इस दौरान अनूप पाण्डेय, नीरज शुक्ल, पिन्टु शुक्ल, राजू पाण्डेय, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अवधेश यादव, रामशंकर शुक्ल, देवेन्द्र सिंह, त्रिर्पुरारी पाण्डेय, राम उजागिर वर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, लुल्लुर आदि लोग मौजूद थे।