फिल्म स्टार से नेता बने शत्रुघन सिंहा ने सर्दी में सियासत के माहौल को गर्म कर दिया है। दैनिक जागरण से एक खास बातचीत में इन्होंने काशी के सियासी पिच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज देने के बहस से इंकार नहीं किया। वाराणसी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
सिन्हा ने खुद को इस काबिल समझने और बातों को उठाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस पार्टी के शुक्रिया अदा किया।
शाट गन ने कहा कि देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे। इन्होंने वाराणसी से अपना पुराना नाता बताते हुए गोदवलिया में अपने पुरानी याददाश्त को याद किया।
इन्होंने कहा कि समाजवादी और बसपा का गठबंधन देश की जरूरत है। सिन्हा ने जल्द ही मां गंगा से मिलने वाराणसी आने की बात कही।
वन मैन शो का मुकाबला टू मैन आर्मी से होगा
शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी सुप्रीमो की तारीफ करते हुए इन्हें सक्रिय नेता बताया। इन्होंने समाजवादी और बीएसपी गठबंधन को सोने पर सुहागा बताते हुए बीजेपी के लिए खतरे की घंटी नहीं बल्कि खतरा बताया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जनता के फायदे के लिए सूझबूझ से भरा हुआ फैसला है।
बीजेपी से पहले देश का हूं
सिन्हा ने कहा कि वह बीजेपी में जरूर हैं, लेकिन इससे पहले वह देश की जनता और देश वालों का हूं। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि राजनीति में कोई मिली नहीं बल्कि अहंकार का बोलबाला हो गया है उन्होंने ऐसे अहंकार वालों और विरोध करने वालों को जल्दी जवाब देने की बात कही।
उन्होंने कहा बीजेपी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार के द्वारा किए गए वादों और हकीकत में जमीन आसमान का फर्क है इन्होंने चुनावी माहौल में स्थाई के ना खत्म होने की बात कही।