सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ हैं। सड़कों पर गायों का झुंड बनाकर घूमना राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण हुआ हैं। आए दिन ये आवारा पशु आपस में भिड़ते दिखाई देते है जिसमे राहगीर कई बार चोटिल भी हो चुके हैं।
प्रदेश की योगी सरकार के जिम्मेदार अफसर इन पशुओँ पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रहें हैं। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने 11 जनवरी तक सभी गायों को गौशाला पहुंचाने का आदेश दिया था। कस्बे में अस्थाई गौशाला का निर्माण भी किया गया था बावजूद इसके अस्थाई गौशाला और डीएम के आदेश का कोई खास असर होता नही दिख रहा है। जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। राहगीर से लेकर किसान तक सब परेशान हैं।
बड़ी संख्या में आवारा पशुओं का कस्बे की सड़कों पर दौड़ना चिंताजनक है। इससे आए दिन भयानक एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। तो दूसरी तरफ गोबर से सड़क पर गंदगी फैली रहती हैं। सड़क किनारे ठेले पर फल आदि बेचने वाले लोगों को आवारा पशुओँ के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आवारा पशुओं से सबसे ज्यादा खेतों को नुकसान पहुंच रहा है। किसानों की फसलों को पूरी तरह गाय बर्बाद कर दे रही हैं। जल्द से जल्द इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम ना उठाया गया तो राजनीतिक मुद्दे का रूप लेकर गाय प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार का पतन भी कर सकती है।
https://www.youtube.com/channel/UCBlRu4PQ4SHhYzYlQI0InzA
पूर्वांचल खबर के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।