सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर ढ़ेबरूआ थानाक्षेत्र के ढ़ेबरूआ चौराहे के निकट सोमवार की रात एक मार्ग दुर्टघना में नल लगाकर जीवन यापन कर ने वाले मिस्त्री की मौत हो गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर ढ़ेबरूआ थानाक्षेत्र के ढ़ेबरूआ चौराहे के निकट सोमवार की रात एक मार्ग दुघर्टना में ढ़ेबरूआ थानाक्षेत्र के सिसवा उर्फ शिवभारी के र हने चि नकाऊ पुत्र रामराज उम्र ३५वर्ष घायल हो गये और पीएचसी बढ़नी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मृतक नल लगाने वाला मिस्त्री था और पिकौरा से घर वापस आ रहा था।मृतक की पत्नी जानकी देवी ने थाने पर तहरीर दिया है।
मृतक के पास एक पुत्र बालक (०७ वर्ष) और एक पुत्री सुमित्रा(०५ वर्ष) है।
इस संबंध में प्रभारी थाना इंचार्ज राम प्रकाश चंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है।लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

