सिद्धार्थनगर मंगलवार को बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज व पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर में अध्ययनरत 495 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा खसरा व रुबेला का टीका लगाया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.एसबी गौतम, प्रधानाचार्यगण रवि शुक्ल, आशाराम यादव, स्वास्थ्य कर्मी शान्ती यादव, गायत्री राम, लालती, आरती राना, हिना खा तून, रामकिशोर, सुमेरु गिरी, धनन्जय पाठक, शैलेन्द्र भारती, दीपेन्द्र सिंह, सविता शुक्ला, साधना श्रीवास्तवा, प्रदीप मौर्या, रामनरेश आदि लोग मौजूद थे।
रूबेला रोग क्या है
रूबेला को जर्मन खसरे के नाम से भी जाना जाता है। यह विशिष्ट तौर पर फैलने वाला संक्रमण होता है, जो शरीर पर लाल चकते से पहचान में आता है।
टीका से रोका जाने वाला एक वायरस जो सबसे ज्यादा अपने खास लाल चकतों से जाना जाता है।
इटवा: सोमवार को अल फ़ारूक़ इण्टर कॉलेज अमौना, इटवा सिद्धार्थनगर में बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया।
स्कूल के बच्चे साथ में उप प्रबंधक डॉक्टर मोहम्मद ईसा,प्रधानाचार्य उबैदुर्रह्मान, प्रधानाध्यापक वसीम अहमद, इकराम खान,तैय्यब फ़ारूक़ी,मुस्ताक अहमद,राकेश श्रीवास्तव, अमजद अली,अफ़ज़ल हुसैन वा समस्त टीचर मौजूद रहे।


