मोहम्मद आरिफ खान बलरामपुर:जिले के गैसड़ी थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व विधायक के रिश्तेदार की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मौके वारदात पर पहुंच कर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना के मुताबिक गैसड़ी थाना अंतर्गत नचौरी गांव में सोमवार की देर शाम गोली मारकर इमरान की हत्या कर दी गई। इमरान खान बसपा के पूर्व विधायक अलाउद्दीन खान की रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
हत्या के इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई कुछ ही देर में लोग वहां इकट्ठा हो गए। इमरान नचौरी गांव में एक मजदूर को ₹1000 देने के लिए गए थे। इसी दौरान इमरान खान को गोली मार दी गई।
पुलिस के मुताबिक इमरान को 32 बोर के रिवाल्वर से गोली मारी गई है। जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

