सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पं.अटल बिहारी वाजपेयी के 95वीं जयंती के अवसर पर सोमवार से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
पहले दिन सर्वप्रथम अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कि या गया। कार्यक्रम के पहले चरण में सोमवार को प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि अटल जी महान देशभक्त और आधुनिक भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे। वे वैचारिक मतभेद के बावजूद प्रतिद्वंद्वियों को जीत लेते थे।
अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए
उन्होंने कहा कि अटल जी की नेतृत्व क्षमता, दूरदृष्टि, उनकी परिपक्वता उन्हें विश्व के महान पुरुषों की श्रेणी में अग्रणी पंक्ति में खड़ा करती है। हमें उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुशरण कर देशहित का कार्य करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय में कक्षा दस के छात्र अब्दुल मोतीन ने अटल जी की कविता "मैं जी भर जिया, मैं मन भर मरूं, लौटकर आऊंगा, कूंच से क्यूं डरूं।" को सुनाया।
इस दौरान अटल जी के जीवन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा अनोखा यादव को पहला,कक्षा 10 के छात्र बृजेश विश्वकर्मा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस दौरान आशाराम यादव,दीपेन्द्र सिंह,सविता शुक्ल, रामनरेश यादव, शैलेन्द्र भारती, आनन्द मिश्र, धनन्जय पाठक, सुनील यादव, आशा शुक्ला, साधना श्रीवास्तवा, पीताम्बर यादव, रामकिशोर, विश्वनाथ यादव, आदि शिक्षक मौजूद थे।


