सिद्धार्थनगर:प्रदेश सरकार वित्तविहीन शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों प्रति पूर्णतया संवेदनहीन हो चुकी है।जो शिक्षा,शिक्षालयों,छात्र-छात्राओं एवं स्वस्थ समाज की दिशा में सुखद नहीं है। अब वित्तविहीन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
उपर्युक्त बातें माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला मीडिया प्रभारी रवि शुक्ल ने कही। वह तुलसियापुर चौराहे पर वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सरकारी, राजपोषित प्रबंधकीय विद्यालयों में रिक्त पड़े अध्यापक पदो पर भर्ती नहीं कर रही है वहीं दूसरी ओर वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व रकार द्वारा दिए जा रहे मानदेय बंद कर दिया।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते 31 दिसम्बर 2018 तक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर अमल नहीं करती है तो शिक्षक व शिक्षणेत्तर्मचारी समान कार्य-समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदेश के समस्त वित्तविहीन शिक्षक 7 जनवरी 2019 को प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद के नेतृत्व में धरना दिया जायेगा।
इस मौके पर आशाराम यादव,दीपेन्द्र सिंह,विनय शुक्ल,रामनरेश यादव,शैलेन्द्र भारती,आनन्द मिश्र,धनन्जय पाठक,सुनील यादव,पीताम्बर यादव,रामकिशोर आदि शिक्षक मौजूद थे।

