वाराणसी के लोहटा थानाक्षेत्र के महमूदपुर के रहने वाले शिवपूजन का 16 वर्षीय पुत्र भीम गत 25 मार्च 2017 को अपने गांव से लापता हो गया। परिजनों ने लोहटा थाने में तहरीर भी दिया। परन्तु भीम का कुछ पता नहीं चला।
इधर भीम भटकता हुआ ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के मटियार उर्फ भुतहवा में आ गया। जहां वह मो. असलम के घर रहने लगा। भीम स्पष्ट नहीं बोल पाता था। फिर भी वह अपना पता अस्पष्ट बता ले जा रहा था। दो बार लोगों ने लोहटा थाने के थानाध्यक्ष को इसकी सूचना भी दिया।
परन्तु लोहटा के थानाध्यक्ष ने गुमसुदगी की तहरीर मिलने के बावजूद लापरवाही बरती और भीम के परिजनों को सूचित नहीं किया। गत 22 दिसम्बर शनिवार को भीम का एक रिश्तेदार जो कि क्षेत्र के किराना की दुकानों पर वस्तुओं की सप्लाई करता है उसने भीम को देख लिया। वह भीम को अपने साथ ले जाने लगा, परंतु चौराहे पर मौजूद लोगों ने उसके माता-पिता को बुलवाने की बात कही।
उक्त व्यक्ति ने भीम के घर सूचना दिया। सूचना मिलते ही भीम के पिता शिवपूजन और उसकी माँ चम्पा देवी रविवार की सुबह ही भुतहवां पहुंची और भीम को अपने साथ अपने गांव ले गये। 22 माह बाद भीम को उसके माता-पिता से मिलते हुए देख क्षेत्रवासी भी खुश हो गये।
उपस्थित ग्रामवासि, मोहम्मद सफात, जाकिर हुसैन, साबिर अली, मोइनुद्दीन शाह आदि लोग मौजूद रहे।

