अमित मौर्या बढ़नी सिद्धार्थ नगर:-नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य सड़कों बाजारों पर अस्थायी अतिक्रमण किया गया था, जिससे यात्रियों दर्शनार्थियों के साथ ही साथ आवागमन में कठनाई उत्तपन हो जाती थी। उपनगर बढ़नी में इस अतिक्रमण के कारण ट्रकों का आवागमन बाधित होता था।
सोमवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पुलिस चौकी इंचार्ज बढ़नी रामेस्वर यादव उप निरीक्षक ढेबरुआ सुग्रीव चन्द्रा अपने हम राहियों सहयोगियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर भारत नेपाल सीमा, रेलवे स्टेशन रोड तथा रामलीला मैदान आदि जगहों सेअतिक्रमण हटावाया। शासन और प्रशासन की मंशा है कि त्योहार के समय किसी को भी आने जाने में परेशानी ना हो।