विनोद चौधरी शोहरतगढ़, (सिद्धार्थनगर)
शोहरतगढ़ राम जानकी मंदिर परिसर में आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर दुर्गा पूजा संचालक समिति बैठक सम्पन्न कराई गयी, जिसकी अध्यक्षता कर रहे देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता शोहरतगढ़ ने कहा कि आपसी भाई चारा के साथ मिलजुल कर त्यौहार बनायें। त्यौहार के दौरान अधिक ध्वनि वाले डी.जे. न बजायें, जिससे किसी को परेशानी न हो।
रात्रि मे ंपाण्डाल पर कोई न कोई अवश्य सोये जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाये। उक्त के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी, प्रबुद्धवर्ग व मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों के साथ व नगर वासियों के बीच शान्ति तरीके से त्यौहार को सम्पन्न कराने सम्बन्धी अनेक बातों पर चर्चा की गयी।
हर साल की भांति इस साल भी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता को दुर्गा पूजा संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया| समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा अष्टमी के दिन राम जानकी परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जाएगा।
दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर एक नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ,अखाड़ा प्रमुख मनोज तिवारी, राजू मद्धेशिया, हरीश शर्मा, तेजू मद्धेशिया, मोहित तिवारी ,रामवृक्ष कनौजिया, शस्त्र पूजन प्रमुख राजू मद्धेशिया, श्यामू कसौधन रमेश कसौधन ,महामंत्री धर्मेंद्र , कृष्ण कुमार अग्रवाल ,उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, बैजनाथ कनौजिया को बनाया गया दुर्गा पूजा समिति की बैठक में सैकड़ो नगर वासी रहें।