सिद्धार्थनगर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा बस्ती जिले का भाजपा सत्यापन अधिकारी मनोनीत किए गया।
इस खबर के आने बाद जनपद के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और निरंतर कार्यकर्ता फोन कर और मिलकर बधाई दे रहे हैं।
इस पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व एवं क्षेत्रीय नेतृत्व का आभार जिन्होंने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर पार्टी का एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा है। बखूबी जिम्मेदारी को निभाऊंगा इसी क्रम में बधाई देने वालों में आनंदशंकर मणि त्रिपाठी, अमर पांडे सभासद, अजय शुक्ला, सौरभ पांडे, शुभम पांडे, गौरव वर्मा, मोनू सिंह, अंकित सिंह, हिमांशु पाठक, राज सिंह, संभाजी मिश्रा, दीपक तिवारी आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया