डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर के हल्लौर में मुहर्रम के बाद शबबेदरियो का दौर जारी रहता है।जिसके चलते अन्जुमन फेदा ए कासिम की मीटिंग में असग़र अतहर को सर्वसहमति से सचिव (सिक्रेट्री) व अध्यक्ष (सदर) मोहम्मद अब्बास सलीम को चुना गया। बताते चले की शब्बेदारी में शिया समुदाय के लोग रात भर नौहा मातम करते हैं। जिसमे हल्लौर के आलावा दूर दराज़ की अंजुमने व श्रद्धालु शामिल होते है।अन्जुमन फेदा ए कासिम की शब्बेदारी 25 अक्टूबर को होगी।
फेदा ए कासिम की अन्जुमन के खुशबु बने सेक्रेटरी
अक्टूबर 12, 2018
0
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर के हल्लौर में मुहर्रम के बाद शबबेदरियो का दौर जारी रहता है।जिसके चलते अन्जुमन फेदा ए कासिम की मीटिंग में असग़र अतहर को सर्वसहमति से सचिव (सिक्रेट्री) व अध्यक्ष (सदर) मोहम्मद अब्बास सलीम को चुना गया। बताते चले की शब्बेदारी में शिया समुदाय के लोग रात भर नौहा मातम करते हैं। जिसमे हल्लौर के आलावा दूर दराज़ की अंजुमने व श्रद्धालु शामिल होते है।अन्जुमन फेदा ए कासिम की शब्बेदारी 25 अक्टूबर को होगी।
Tags