सिद्धार्थनगर:स्वर्गीय गौकरन सिंह दिनेश महाविद्यालय चिल्हिया मे विद्यालय परिसर में संथापक स्वर्गीय दिनेश सिंह का जन्मदिन मानाया गया।
गुरुवार को विद्यालय प्रशासन के द्वारा, प्रभारी प्राचार्य डा0 शिवेंद्र सिंह की अगुवाई में स्वर्गीय दिनेश सिंह का जमन्दिन मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो0 सुरेन्द्र मिश्रा और डा0 रत्नाकार पाण्डेय जी ने छात्र- छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दिनेश सिंह मेरे छात्र रहे जब भी मुझे इस महाविद्यालय पर आने का मौका मिलता है तो जरूर आना पसन्द करता हूँ।
उन्होंने इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए बड़ा योगदान दिया है। जो गौरव की बात है यहां की बहू बेटिया और नौजवानो को अब उच्च शिक्षा के लिये दूर नहीं जाना पड़ता है। इससे पहले पन्द्रह से बीस किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।
तभी से उन्होंने अपने मन में सकल्प लिया था कि जब इस लायक बनूगा तब ये कार्य पूरा करूँगा आज उन्होंने कर दिखया, शून्य से उठ कर शिखर पर पहुँच कर इस महा विद्यालय का स्थापन किया ये गौरव की बात है, आज तो स्वर्गीय दिनेश सिंह नहीं है लेकिन आज ऐसा लगता है कि वो अमर है सभी के दिलो में और हमेशा उनको याद किया जाएगा।
जन्मदिन उत्सव में मनीष कुमार ,ओम प्रकाश पाण्डेय,संजय शर्मा,राघवेंद्र पाठक,कमलेश ,त्रियम्बकं बाबा,और समस्त छात्र ,छात्राएं मौजूद रहे,
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबन्धक उग्रसेन प्रताप सिंह ने संथापक स्वर्गीय दिनेश सिंह के फ़ोटो पर पुष्प माला अर्पण करके मुख्य अतिथि प्रो0 सुरेन्द्र मिश्रा और डा0 रत्नाकर पाण्डेय को अंगवस्त्र भेट किया विद्यालय प्रशासन और छात्र,छात्राओ में मिठाईया बटवाई।