मोहम्मद आरिफ
लखनऊ- हरियाणा के करनाल में हो रहे 2 दिवसीय स्माइल समिट 2018 का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। जिसमें देश की मशहूर शख्सियतों ने आयोजन में हिस्सा लिया है। इस अवसर पर लखनऊ के डॉ मोहम्मद आमिर व पूर्वांचल के सिद्धार्थननगर ज़िले के हल्लौर निवासी डॉ. साजिद ताक़ीब रिज़वी को अलग अलग केटेगरी में बेस्ट साइंटिफिक प्रेसेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया।ये आयोजन आज समाप्त हो गया। 7 अक्टूबर तक करनाल के 5 स्टार होटल नूर महल में चलने वाले इस आयोजन में देश भर के डेन्टीस्टो ने भाग लिया व् अपने विचार रखे।
सम्मानित होने बाद बधाईयों का ताँता लग गया। जिसमें डॉ अमिताभ श्रीवास्तव डॉ विवेक श्रीवास्तव डॉ यासिर खान डॉ शिवम् यादव के साथ साथ ताकीब रिज़वी वरिष्ट पत्रकार नफ़ासत रिज़वी, ई इमरान लतीफ़, हरपाल भाटिया , मोहम्मद मेहदी,हसन ताकीब,अब्बास रिज़वी HNF,कैफ़ी रिज़वी, महफूज़ अली,सरफ़राज़ मनसब,आसिफ नेता,अहमद सुहेल,ताज़ीम अतहर ने बधाइयाँ दी।