वसीम खान बलरामपुर:गैसडी़ विधानसभा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन दरगाही सेठ के भवन पर पूर्व राज्यमंत्री डा एस0 पी0 यादव के नेतृव में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री डा एस0पी0 यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है।
शिवपाल यादव की पार्टी सेकुलर मोर्चा मतलब सेकुलर मुरचा जो बीजेपी के एजेंट है। शिवपाल यादव तो कभी नेता थे ही नही वह तो दलालो से घिरे है। शिवपाल यादव विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी शिवपाल यादव के अलग हो जाने से अच्छा हुआ बीजेपी एजेंट का काम कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी बड़ी पार्टी है कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया है।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व राज्यमंत्री डा एस पी यादव पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम पासवान,पूर्व मंत्री वसीम खां, विधानसभा अध्यक्ष सफीउल्ला खाँ, जिला अध्यक्ष राकेश यादव युजनसभा, जिला पंचायत सदस्य टोप सिह, मो आलम जिला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाजी, मनराज सिंह, गंन्ना चेयरमैन अकील अहमद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नुरुल हसन खां, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहनी मुकेश सिंह, महबूब आलम जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष आयुष प्रकोष डा सल्लू राइनी, मो. अहमद,अशरफ़, पप्पू मिस्रा, ब्लाक प्रमुख शब्बू खां,ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद , आदि हजारों के संख्या से कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष और आम जनमानस मौजूद रहें।