इसरार अहमद मिश्रौलिया क्षेत्र के असोगवा चौराहे पर काफी दिन से नाली ना साफ होने के कारण रोड पर जमा पानी लोगों के लिए समस्या बना है जब की यहां सड़क इटवा बांसी मुख्य मार्ग है।
ग्राम प्रधान राजमती देवी ने बताया कि हमारे यहां राजेश नाम के एक सफाईकर्मी थे जो एक महीना पहले अपना ट्रांसफर करवा लिया इसलिए साफ सफाई नहीं हो रही है जिसके कारण सड़क के किनारे नालियां गंदगी से भरी पड़ी है।
दुकानदारों के नल का पानी सड़क पर आने की वजह से और बरसात होने की वजह से सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है जिससे आने-जाने वालों राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी गांव में प्राथमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज भी हैं जहां इन विद्यार्थियों को भी नाली का सामना करके विद्यालय जाना पड़ता है ग्रामीणों ने इस अव्यवस्था से निजात पाने की मांग प्रशासन से की हैं।