शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के भारत- नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 559 के पास पुलिस व एस एसबी 43 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने नेपाली साफी कर्णाली 900 शीशी व दो साईकिल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
b>
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे नेपाली शराब तस्करी के रोकथाम अभियान के तहत पुलिस व एस एसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर भारत की सीमा में ला रहे ग्राम कपसिहवा के पास पिलर संख्या 559 के पास 900 शीशी कर्णाली नेपाली शराब व दो अदद साईकिल के साथ धर्मेंद्र पुत्र सीता राम(21),विजय कुमार पुत्र गंगाराम(32) निवासीगण सेंगवारे थाना शोहरतगढ़ को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पार्टी कमांडर उप निरीक्षक रमेश कुमार,सा. आ. राज विकी कुमार,सा. आ. जनार्दन प्रसाद आदि मौजूद रहे।