सिद्धार्थनगर:गंदगी से कराह रहे गांव,स्वच्छता पर सवाल
Author -
personपूर्वांचल खबर
सितंबर 22, 2018
0
share
इसरार अब्दुल्लाह मिश्रौलिया केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही स्वच्छता की लाख बातें करें लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका कोई असर नही दिख रहा है। स्वच्छता के बजाय वह गंदगी से कराह रही हैं।
क्षेत्र के असोगवा चौराहे पर काफी दिन से नाली ना साफ होने के कारण रोड पर गन्दा पानी जमा हो गया। जो लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। जब की यहां सड़क इटवा बांसी मुख्य मार्ग है।
ग्राम प्रधान राजमती देवी ने बताया कि हमारे यहां राजेश नाम के एक सफाईकर्मी थे जो एक महीना पहले अपना ट्रांसफर करवा मिश्रौलिया केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही
स्वच्छता की लाख बातें करें लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका कोई असर नही दिख रहा है। स्वच्छता के बजाय वह गंदगी से कराह रही हैं।