चिल्हिया थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन से चार सौ मीटर दूर रेलवे क्रासिंग गेट 66 पर रेलवे पटरी के किनार 18 वर्षीय युवक की लाश मिली है। लाश की शिनाख्त नही हो पाई। काफी देर बाद पुलिस वहाँ पहुच कर लाश का पँचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोग जब सुबह बाहर निकले तो रेलवे पटरी के किनारे युवक क़ी लाश दिखी जिससे हर तरफ अफरातफरी मच गई।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश करने लगी। लेकिन पहचान नहीं हो पाया।
b>
युवक तलाशी के दौरान उसके पास से गाजा बरामद हुआ। पुलिस कयास लगा रही है क़ि युवक रात गेट पर बैठा होगा नीद की झपकी के दौरान ये गिर गया होगा। उसकी मौत हो गई होगी। देखने में उसकी थोड़ी कान कटी थी कान के अंदर से खून आ रहा था चेहरे व सिर पर हल्की चोट आयी है।
चिल्हिया एस ओ ने बताया की रात में ट्रेन से गिर कर मौत हो गई है। युवक ने नीला जीन्स ,हल्का नीला शर्ट पहना हुआ था।