बढ़नी(सिध्दार्थनगर) स्थानीय नगर पंचायत बढ़नी व आस पास क्षेत्रो के पाडलो मे स्थापित प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओ को पूरी आस्था एवं गाजे बाजे के साथ पूजन आरती के साथ नदियो मे विसर्जित किया गया भक्ति गीतो की धुनो पर देर रात्रि तक लोग थिरकते रहे।
बताया जाता है कि प्रत्येक वर्षो की भाति इस वर्ष भी ढेबरुआ थाना अन्तरगर्त पुलिस चौकी बढ़नी क्षेत्र मे प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओ को पाडालो मे स्थापित पूरी आस्था एवं भक्ति से पूजा पाठ चलने के बाद वृहस्पतिवार को शांयकालीन प्रतिमाओ को बारी बारी से श्री रामलीला मैदान मे लाया गया जहां विशाल मेला लगने के साथ ही भगवान गणेश के भक्त ,भक्ति गीतो पर थिरकते रहे फिर बारी बारी से गणेश डोले को वहां से विसर्जन के लिए प्रस्थान किया गया अनेक स्थानो पर भक्तो द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया था भगवान गणेश के शोभा यात्रा मे सबसे आगे आकर्शण केन्द्र बने भगवान बजरंगबली का डोला चल रहा था बढ़नी वार्ड नं11 मेन मार्किट गोला बाजार के इस डोले मे घोडे़ का प्रयोग किया गया था जिसे देखने के लिए भक्तो की काफी भीड़ जमा हो जाती थी सरार्फा व्यसायी एसोशन अध्यक्ष बिमल कुमार ने आज को बताया कि प्रयास हमेशा प्रतिमा समिति के लोगो का रहता है सजाने मे कोई कमी न रह जाय।
उल्लेखनीय तथ्य है कि नगर पंचायत के सभी प्रतिमाओ को बारी बारी से स्थानीय चरगहवा नदी मे देर रात्रि मे विध बिधान से विसर्जित कर दिया गया सुरक्षा व्यवस्था मे पुलिस के आलाधिकारियो एव जवानो के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे मार्ग मे प्रकाश की व्यवस्था नगर पंचायत कायर्लय द्वारा किया गया था इस प्रकार हर्षोउल्लास के साथ प्रतिमा विशर्जन सम्पन्न हो गया
बताया जाता है कि प्रत्येक वर्षो की भाति इस वर्ष भी ढेबरुआ थाना अन्तरगर्त पुलिस चौकी बढ़नी क्षेत्र मे प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओ को पाडालो मे स्थापित पूरी आस्था एवं भक्ति से पूजा पाठ चलने के बाद वृहस्पतिवार को शांयकालीन प्रतिमाओ को बारी बारी से श्री रामलीला मैदान मे लाया गया जहां विशाल मेला लगने के साथ ही भगवान गणेश के भक्त ,भक्ति गीतो पर थिरकते रहे फिर बारी बारी से गणेश डोले को वहां से विसर्जन के लिए प्रस्थान किया गया अनेक स्थानो पर भक्तो द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया था भगवान गणेश के शोभा यात्रा मे सबसे आगे आकर्शण केन्द्र बने भगवान बजरंगबली का डोला चल रहा था बढ़नी वार्ड नं11 मेन मार्किट गोला बाजार के इस डोले मे घोडे़ का प्रयोग किया गया था जिसे देखने के लिए भक्तो की काफी भीड़ जमा हो जाती थी सरार्फा व्यसायी एसोशन अध्यक्ष बिमल कुमार ने आज को बताया कि प्रयास हमेशा प्रतिमा समिति के लोगो का रहता है सजाने मे कोई कमी न रह जाय।
उल्लेखनीय तथ्य है कि नगर पंचायत के सभी प्रतिमाओ को बारी बारी से स्थानीय चरगहवा नदी मे देर रात्रि मे विध बिधान से विसर्जित कर दिया गया सुरक्षा व्यवस्था मे पुलिस के आलाधिकारियो एव जवानो के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे मार्ग मे प्रकाश की व्यवस्था नगर पंचायत कायर्लय द्वारा किया गया था इस प्रकार हर्षोउल्लास के साथ प्रतिमा विशर्जन सम्पन्न हो गया