विंनोद चौधरी:मजलिसे ईत्तेहादुल मुुुसलिमीन को आज उस वक्त झटका लगा जब प्रदेश के कद्दावर नेता प्रदेश महा सचिव हाजी अली अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
हाजी अली अहमद ने प्रदेश अध्यक्ष पर पार्टी के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टिकट के बदले पैसे की मांग की जा रही है। प्रदेश कमेटी से आहत हो कर पार्टी से इस्तीफा देकर पूरे प्रदेश को चौका दिया है । श्री अहमद के इस्तीफा देने से एमआईएम को पूर्वांचल सहित प्रदेश भर नुकसान उठाना पड़ सकता है।
खबर ये भी है कि हाजी अली अहमद के इस्तीफे के बाद प्रदेश भर से सैकड़ो कार्यकर्ता भी पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।
बताते चले की हाजी अली अहमद ने पिछले कई दिनों से बसपा से बात चीत कर एमआईएम से समझौता करने में लगे थे। मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समझौते के बदले 10 करोड़ की डिमांड से पार्टी का समझौता नहीं हो सका जिससे हाजी अली अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।