सिद्धार्थनगर 29 सितम्बर , जिले के नगर पंचायत शोहरतगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया और नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड में स्थित शहीद बुधई स्मारक व अन्य स्थानों की साफ-सफाई का कार्य व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।
स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को साफ-सुथरा करने का दृढ़ संकल्प लिया गया। इस अवसर पर लिपिक जगदम्बिका प्रसाद त्रिपाठी,टैक्स कलेक्टर सूर्य नारायण मिश्र,सफाई नायक श्रीनिवास,श्याम सुन्दर,मुकेश कुमार,धीरेन्द्र तिवारी,राम जी,कमलेश गुप्ता तथा सभी सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।