"स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत हियुवा के जिला महामंत्री/जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह के नेतृत्व में हियुवा के कार्यकर्ताओं ने सिसवा चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर साफ-सफाई किया।
इस मौके पर अजय सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान को व्यापक तरीके से लागू किया है।जिससे गंदगी को दूर किया जा सके।गंदगी के दूर होने से तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सभी को अपने आस-पास की जगहों को स्वयं ही साफ करना चाहिए और लोगों को भी जागरुक करना चाहिए।
इस मौके पर रिषभ सिंह,रामराज मौर्य,जयप्रकाश गौड़,लवकुश गौड़,शत्रुध्न शर्मा,डा.गुट्ठू श्रीवास्तव,विनोद गौड़,आशीष श्रीवास्तव,रवीन्द्र शर्मा,वीरू,अखिलेश गुप्ता,अजय कुमार,बुधई यादव,मुन्ना श्रीवास्तव,मंगल आदि मौजूद थे।