समाजवादी छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के बाद अब अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशियों व उनके पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी क्रम में समाजवादी अध्यन केंद्र पर समाजवादी छात्र सभा की आयोजित हुई।
बैठक कर छात्र संघ चुनाव की रूप रेखा तैयार की गई। छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजन अग्रहरी, उपाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र यादव तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी अंकित चतुर्वेदी के जीत के रणनीति तैयार की गई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता सागर पाठक शान ने सपा प्रत्यशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो छात्र हित की बात करती है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा छात्र हित की बात करते हैं। और शिक्षा के क्षेत्र में अगर कोई विकास कर सकता है तो केवल समाजवादी पार्टी कर सकती इसलिए छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए सपा प्रत्याशियों को वोट दें।
बैठक में समाजवादी छात्रसभा के जिला अध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव, अरुण जायसवाल, बनवारी गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ दुबे, अनुज उपाध्याय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, हिमांशु सिंह पूर्व छात्र संघ महामंत्री, अगम श्रीवास्तव पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, राम अवतार यादव पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, अनुराग कुमार, गौतम मिश्रा, सैफ मलिक, जेपी यादव, विष्णु, उमर, अजय यादव, अनुराग, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।