बढ़नी (सिद्धार्थनगर) 29 मई, ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम घरुआर के पास चरगहवा नदी के भीटे पर मिट्टी में दबाकर छुपाई गई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को खुदवाकर पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मधवानगर निवासी पूर्व प्रधान पति राजेश चैधरी के बीते 21 मई से लापता होने तथा उनकी हत्या की आशंका को लेकर गांव के दर्जनों लोग लगातार चैथे दिन मंगलवार की सुबह नदी के किनारे घरुआर जंगल की तलाशी कर रहे थे। इसी बीच लोगों को कुछ दुर्गंध महसूस हुई। वहाँ पहुंचे तो देखा कि किसी की लाश जमीन में दबाई गई है, जिसे जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। देखते देखते यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
लोग मधवानगर निवासी पूर्व प्रधान पति राजेश चैधरी (35 वर्ष) की लाश को लेकर कायसबाजी करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अवधेश कुमार की देखरेख में लाश को निकालने के लिए खुदाई कराई गई तो मानव कंकाल मिला, जिसका सिर, कमर से नीचे का भाग का मांस पूरी तरह गायब था। जिस पर नीचे अंडरबीयर और ऊपर की तरफ बनियान लिपटा हुआ था। धड़ काला पड़ गया है।
मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
इस दौरान एडिशनल एसपी मुन्नालाल, सीओ शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह, सीओ इटवा नईम मंसूरी, एसएचओ ढेबरुआ अखिलानंद उपाध्याय, इंस्पेक्टर सुशील कुमार मिश्र, चैकी प्रभारी बढ़नी रामेश्वर यादव, हरेंद्रनाथ राय, अंजनी राय, फोरेंसिक यूनिट सिद्धार्थनगर, एसओजी सहित मिश्रौलिया, चिल्हिया थाने की पुलिस मौजूद रही।