इसरार अहमद सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे चलाये जा रहे रोकथाम तस्करी अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शाम 5 बजे नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सूचना के अनुसार गुजरौलिया प़इमरी स्कूल के पास से नेपाल से भारत लेकर आ रहे टैम्पू न. UP55T4609 मे 07 झोलो मे 508 शीशी नेपाली शराब के साथ संतोष कहार पुत्र सीताराम सा. गोनचोरा थाना शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर को गिरफ्तार कर 60 आबकारी अथि. की कार्यवाही किया गया ।
टीम-
उ. नि. महेश सिह
का. धर्मेंद्र
निरी. अमर लाल सोनकरिया
हे. का. सुभाष कुमार
का. सुमन माझी